गाजियाबाद कैला भट्टा कैला चौक स्थित गोल्डन स्टार पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे 25 दिसंबर और न्यू ईयर दिवस के आगमन के उपलक्ष में छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों विज्ञान, कंप्यूटर, आदि से संबंधित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। पाचवीं कक्षा से लेकर ग्याहरवी कक्षा के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मिस्बा खान ने प्रदर्शित मॉडल के बारे में व्याख्यान देकर अभिभावकों को प्रभावित कर दिया।
स्कूल द्वारा इस प्रकार की प्रदर्शनी को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों में छिपी प्रतिभा का विकास करना व उनका मनोबल बढ़ाना है। प्रस्तुत प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विज्ञान से संबंधित विषयों पर माडल प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि श्री सिकंदर यादव ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा सहित पाठ्यक्रम में सहायक अन्य गतिविधियां भी अत्यावश्यक है। इनसे छात्रों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है।
नगमा और महक ने बताया कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ही स्कूल प्रबन्धक कमेटी द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर साल किया जाता है मुख्यातिथि श्री सिकंदर यादव ने छात्रों को नकद पुरस्कार देकर पुरस्कत किया, नवाज सिद्दीकी अशोक गौतम ने बच्चों को सम्मानित किया स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अद्यापक अद्यापिका मिस्बा, महक, शालू, श्यामा, शाइना, अलीना, फरहान, गुलिस्ता, नगमा, मोहसिन आदि मौजूद रहे